मुख्यमंत्री से सरपंच संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में आबकारी मंत्री कवासी लखमा के नेतृत्व में सुकमा जिले से आए सरपंच संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में सुकमा जिले के 19 विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच शामिल थे। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने सुकमा जिले में राज्य शासन की योजनाओं के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न विकास कार्यों से अवगत कराया और मनरेगा, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य मांगों से सम्बंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा।

मुख्यमंत्री बघेल ने सुकमा जिले के सरपंचों से कहा कि आदिवासियों का विकास हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश के आदिवासी इलाकों की प्रगति के लिए राज्य शासन द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर सुकमा जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष अबका मारा तथा कोसा मरकाम, देवा मरकाम, मदनलाल तथा अन्य सरपंचगण उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.