मुख्यमंत्री को मिला राजाराव पठार के वीर मेला में शामिल होने का आमंत्रण

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में बालोद जिले से आए वीर मेला आयोजन समिति के प्रतिनधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधि मण्डल ने बालोद जिले की गुरुर तहसील स्थित राजाराव पठार में आयोजित होने वाले वीर मेला के तहत 10 दिसम्बर 2021 को शहीद वीर नारायण सिंह श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्योता दिया। उल्लेखनीय है कि यह मेला शहीद वीरनारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।

इस बार मेला आयोजन के आठवें वर्ष में 8 से 10 दिसम्बर तक पारम्परिक पूजा, आदिवासी लोक नृत्य, आदिवासी हाट और शहीद वीरनारायण सिंह श्रद्धांजलि के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आमन्त्रण हेतु वीर मेला आयोजन समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, वीर मेला आयोजन समिति से उत्तरा मरकाम, भाव सिंह टेकाम, सखाराम सिंघराम, प्रकाश सिंह मरकाम, अजित कुंजाम, राजा नेताम तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.