मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना की कॉफी टेबल बुक का किया विमोचन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित हरेली पर्व के कार्यक्रम के अवसर पर गोधन न्याय योजना कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने इस योजना के क्रियान्वयन में सहभागी सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसके माध्यम से ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। हमारे गांव शक्ति के केन्द्र बन रहे हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति और गांव में रोजगार का नया अवसर सुलभ हुआ है। इस योजना को देश-दुनिया से सराहना मिली है। पशुपालन और डेयरी को प्रोत्साहन मिला है, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस अवसर पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना 2021 की मार्गदर्शिका का भी विमोचन किया।

इस कॉफी टेबल बुक में योजना के शुरूआती दौर से लेकर एक वर्ष पूर्ण होने तक की उपलब्धियों का सिलसिलेवार फोटोग्राफ सहित विवरण, गोबर बेचने वाले हितग्राहियों, महिला स्व सहायता समूहों की सफलता, वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट के निर्माण की विधि एवं विपणन आदि की विस्तार से जानकारी दी गई है। इस अवसर पर कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा, आदिम जाति कल्याण एवं सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम.गीता, गोधन न्याय योजना के राज्य नोडल अधिकारी एवं कृषि विभाग के विशेष सचिव डॉ.एस.भारतीदासन, संचालक कृषि यशवंत कुमार, संचालक उद्यानिकी एवं पशु चिकित्सा माथेश्वरन वी. सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.