कलाकारों ने कहा छत्तीसगढ़ उन्हें उम्रभर रहेगा याद : मुख्यमंत्री ने कलाकारों से की मुलाकात
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज साईंस कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव के समापन अवसर पर छह देशों के विदेशी कलाकारों और कई राज्यों के आए जनजातीय कलाकारों से ग्रीन रूम में मुलाकात की। श्री बघेल ने कलाकारों को उनकी शानदार, सरस, कलात्मक और मनमोहक प्रस्तुति की सराहना की। इस दौरान कलाकारों ने भी छत्तीसगढ़ में मिले आतिथ्यभाव, मेहमान नवाजी, यहां की संस्कृति और परंपरागत खाने की सराहना की। साथ ही कलाकारों ने कार्यक्रम की इस सुखद एहसास बताते हुए कहा कि उन्हें उम्रभर छत्तीसगढ़ की यह यात्रा याद रहेगी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले सहित छत्तीसगढ़ शासन के सभी मंत्रिगण उपस्थित थे।