मुख्यमंत्री ने जयंती पर भारत रत्न डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम को किया नमन
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक भारत रत्न डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम को उनकी जयंती 15 अक्टूबर पर नमन किया। श्री बघेल ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि देश को विज्ञान के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने में मिसाइलमैन डॉ.कलाम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। डॉ.कलाम सफलता की उंचाइयां छूने के बाद भी जमीन से जुड़े रहे। उन्होंने सरल व्यक्तित्व और ऊंचे विचारों से बच्चे से लेकर बूढ़ों तक के मन में अपनी जगह बनाई और सबके चहेते बने। डॉ.कलाम कठिन परिस्थितियों में संघर्ष कर आगे बढ़े। श्री बघेल ने कहा कि डॉ. कलाम के जीवन मूल्य और विचार हमें सदा प्रेरित करते रहेंगे।