मुख्य सचिव ने की धमतरी जिले में पर्यटन सुविधाओं की समीक्षा

रायपुर(आईएसएनएस)। प्रदेश के मुख्य सचिव आर.पी. मंडल ने आज गंगरेल पहुंचकर धमतरी जिले में पर्यटन विकास के संभावनाएं और अब तक किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक के बाद उन्होंने बोटिंग के जरिए गंगेरल जल क्षेत्र, गांधी मंदिर का भ्रमण कर वहां पर्यटन का संभावनाओं पर पर्यटन सचिव पी. अन्बलगन, कलेक्टर रजत बंसल आदि से चर्चा की। समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने नरहरा धाम में सैलानियों की बढ़ती संख्या को देख उसका समुचित विकास करने को कहा।

गंगरेल के बरदिहा लेक व्यू में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर रजत बंसल ने जिले के गंगरेल, रूद्री, सोढूंर, नरहरा और माड़मसिल्ली बांध इत्यादि में पर्यटन को विकसित करने के प्रयास के बारे में पावर पॉइन्ट प्रेजेंटेशन के जरिए जानकारी दी। इसी प्रकार सप्तऋषि आश्रम नगरी के वनांचल ग्राम जबर्रा, सोढूंर बांध के आस-पास के पर्यटन स्थलों के विकास के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू, वनमंडलाधिकारी अमिताभ बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.