राज्य युवा महोत्सव में युवक-युवतियों ने प्रस्तुत किया आकर्षक राऊत नाचा, समाज को दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पढ़बो, लिखबो आगे बढ़बो का संदेश

रायपुर। राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य युवा महोत्सव के पहले दिन आज प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवक-युवतियों ने आकर्षक राऊत नाचा प्रस्तुत किया। युवक-युवतियों ने राऊत नाचा के दौरान समाज को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पढ़बो, लिखबो आगे बढ़बो आदि का संदेश दोहा के माध्यम से दिया। राऊत नाचा दलों ने रंग-बिरंगी परिधानों में लाठी और वाद्ययंत्रों के साथ आकर्षक नृत्य पुस्तुत किया। राऊत नाचा दलों में कलाकारों ने राधा-कृष्ण का रूप बनाकर, कांवर लेकर विभिन्न मुद्राओं में नृत्य किया। राज्य युवा महोत्सव परिसर के खुला मंच पर बालोद, बिलासपुर, धमतरी, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार के युवक-युवतियों ने राऊत नाचा प्रस्तुत किया। राऊत नाचा को दर्शकों ने खूब सराहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.