राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता के लिए स्कूलों में हुए कार्यक्रम, मंत्री श्रीमती भेंड़िया 25 जनवरी को राजधानी में करेंगी बालिकाओं को पुरस्कृत
रायपुर(आईएसएनएस)। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिए रायपुर जिले की बालिका शालाओं तथा बाल संरक्षण योजनांतर्गत संचालित बालिका गृहों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं की विजेता बालिकाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया 25 जनवरी को दोपहर 12 बजे राजधानी के शहीद स्मारक भवन में पुरस्कृत करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप रायपुर की सांसद छाया वर्मा एवं स्थानीय पार्षद तथा स्वर्गीय हेमचंद यादव, दुर्ग विश्वविद्यालय की उपकुलपति डॉ. अरूणा पल्टा भी उपस्थिति रहेंगी।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राजधानी की सालेम कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला,जे.आर.दानी कन्या शाला,चौबे कॉलोनी कन्या शाला,शांति नगर कन्या शाला,संत कंवर राम कन्या शाला,कटोरा तालाब,महंत लक्ष्मी नारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक और सशक्त बनाने के उद्देश्य से चित्रकला,भाषण,स्लोगन, नृत्य,गायन, वेस्ट मटेरियल से उपयोगी वस्तु बनाने की प्रतियोगिताएं हुईं। इसमें पोषण, एनीमिया, निजी स्वच्छता, मेरे सपनों का भारत जैसे विषयों पर बालिकाओं ने अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल खोखो, फुगड़ी, कबड्डी की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रत्येक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को शहीद स्मारक भवन में पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बालिकाओं की एनीमिया जांच की जाएगी तथा समुचित पोषण की जागरूकता के लिए व्यंजन प्रतियोगिता और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। महिला बाल विकास विभाग की सहयोगी अशासकीय संस्था वर्ल्ड विजन के द्वारा अतिथियों के माध्यम से शहर के 50 आंगनबाड़ी केन्द्रों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण किया जाएगा तथा उक्त कार्यक्रम में बालिकाओं के उत्साहवर्धन हेतु रागी बैंड की बालिका कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।