राष्ट्रीय कृषि मेले में न्यूमैटिक प्लांटर का होगा प्रदर्शन

रायपुर(आईएसएनएस)। रायपुर के तुलसी बाराडेरा में शुरू हो रहे 23 फरवरी से तीन दिवसीय राष्ट्रीय कृषि मेले में आधुनिक तकनीक पर आधारित बीज बुवाई उपकरण न्यूमैटिक प्लांटर का प्रदर्शन किया जाएगा।

एयर सक्शन आधार पर कार्य करने वाले इस प्लांटर से पौधे से पौधे एवं कतार से कतार की दूरी को सटीकता के साथ समान रखा जा सकता है और बीज की समुचित गहराई पर बुवाई की जा सकती है। यह एक समय पर एक ही बीज का रोपण करता है, जिससे मूल्यवान बीज की खपत में कमी आती है और फसल उत्पादकता बढ़ती है। न्यूमैटिक प्लांटर से प्रति एकड़ डेढ़ से दो किलो ग्राम तक बीज की बचत होती है। इससे मक्का, चना, सोयाबीन, सूरजमुखी, मूंगफली, उड़द, मूंग, सरसों एवं अन्य फसलें ली जा सकती है।

प्रमुख सचिव कृषि एवं कृषि उत्पादन आयुक्त मनिन्दर कौर द्विवेदी ने बताया कि मेले में कृषि इंजीनियरिंग विभाग द्वारा अनेक नए एवं आधुनिक कृषि उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा। यहां अनुदान पर किसानों को कृषि उपकरण विक्रय के लिए भी उपलब्ध रहेगा। इच्छुक किसान मेले में खसरा, बी-1, परिचय पत्र जैसे आधार कार्ड, बिजली का बिल छायाप्रति एवं जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज लाकर स्टॉल के माध्यम से ही कृषि उपकरणों का अनुदान के लिए बुकिंग करा सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.