राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा जनसुनवाई 13 फरवरी को, न्यू सर्किट हाउस रायपुर में होगी जन-सुनवाई
रायपुर(आईएसएनएस)। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा अनुसूिचत जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिकायतों के संबंध में जन-सुनवाई का आयोजन 13 फरवरी को न्यू सर्किट हाउस रायपुर में किया जा रहा है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऐसे शिकायतकर्ता जो किसी लोक सेवक द्वारा किए गए उत्पीड़न या उत्पीड़न रोकने में बरती गई उपेक्षा के संबंध में शिकायत दर्ज कराना चाहते है, वें अपनी शिकायत रजिस्टर्ड पोस्ट अथवा स्पीड पोस्ट से रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय मानव अधिकार भवन, ब्लाॅक-सी जी.पी.ओ. काॅम्पलेक्स, आई.एन.ए. नई दिल्ली-110023 या ई-मेल आईडी बतण्दीतब/दपबण्पद में 31 जनवरी तक आयोग के पास जमा कर सकते है।