रायपुर की सिटी कोतवाली बनेगी अब स्मार्ट सिटी कोतवाली
रायपुर(आईएसएनएस)। राजधानी रायपुर की ऐतिहासिक सिटी कोतवाली थाने का कायाकल्प होने जा रहा है। अब इसे स्मार्ट सिटी कोतवाली का स्वरूप दिया जाएगा। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, सांसद सुनील सोनी, विधायक कुलदीप जुनेजा एवं रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया। नए सिटी कोतवाली भवन अगले आठ महीने में नए भवन के स्वरूप में होगा।