राज्योत्सव में दिल्ली के इंडियन ओशन बैंड और मुम्बई के कबीर कैफे ने बांधा शमां, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रस्तुति को सराहा

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित दिल्ली के इंडियन ओशन बैंड और मुम्बई के कबीर कैफे ने एकसाथ मिलकर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संयुक्त रूप से प्रस्तुत कार्यक्रम में अमित, हिमांशू जोशी और नीरज आर्य के गीत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मन्त्रिमण्डल के सदस्यगण एवं अन्य अतिथिगणों ने कार्यक्रम की सराहना की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंडियन ओशन द्वारा छत्तीसगढ़ पर गाए गीत को खूब पसंद किया।

कलाकारों ने मन मस्त भया फिर क्या बोले रे, मत कर मया का अभिमान, इस जगत सराय में मुसाफिर रहना दो दिन….. गीत गाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। इन गीतों की प्रस्तुति और धुन पर जनप्रतिनिधि एवं दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए। कबीर कैफे ने कबीर पर विचार से प्रेरित गीत प्रस्तुत किये। मुम्बई के कबीर कैफे के गीतों की धुन सुनते ही राज्योत्सव के मैदान से लोग सांस्कृतिक मंच की ओर जाने विवश हो गए और सांस्कृति कार्यक्रम से बाहर निकलने वाले लोग पुनः वापस जाकर गीत सुनने बैठ गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.