मुख्यमंत्री 31 अगस्त को जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 31 अगस्त को जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर जाएंगे। श्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 12 बजे जांजगीर पहुंचेंगे और वहां टी.सी.एल. कॉलेज ग्राउण्ड खोखरा में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास और अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.10 बजे रायपुर लौट आएंगे।