मुख्यमंत्री श्री बघेल ने किसानों को खाद की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करने विभागीय मंत्री, मुख्य सचिव दिए निर्देश

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के किसानों को खाद -बीज की आपूर्ति सतत रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्य सचिव अमिताभ जैन और कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम. गीता द्वारा इसके लिए सतत् प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य को आवंटित मात्रा के अनुरूप रासायनिक उर्वरक विशेषकर यूरिया और डीएपी की आपूर्ति के लिए प्रदायक कंपनियों के प्रतिनिधियों से सतत समन्वय किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने राज्य में खाद की जमाखोरी की रोकथाम के लिए भी आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।

छत्तीसगढ़ को अप्रैल से जून तक यूरिया का कुल आबंटन 2,72,503 मैट्रिक टन है। कुल व्यादेश मात्रा 3,11,203 मैट्रिक टन के विरुद्ध आज तक 94,024 मैट्रिक टन आपूर्ति हुई है, जो कुल आबंटित मात्रा का 34.50 प्रतिशत है। इसी प्रकार डीएपी का कुल आबंटन 1,62,027 मैट्रिक टन है। कुल व्यादेश मात्रा 2,10,354 मैट्रिक टन के विरूद्ध आज तक 70,079 मैट्रिक टन आपूर्ति हुई है, जो कुल आबंटित मात्रा का 43.25 प्रतिशत है। जून माह के लिये यूरिया उर्वरक की आबंटित मात्रा 1,31,450 मैट्रिक टन है, जिसके विरूद्ध प्रदायकों द्वारा 37,420 मैट्रिक टन आपूर्ति की गई है। डीएपी की आबंटित मात्रा 80,000 मैट्रिक टन के विरूद्ध प्रदायकों द्वारा 23,268 मैट्रिक टन आपूर्ति की गई है। आपूर्तिकर्ता कंपनियों को शेष मात्रा की आपूर्ति 30 जून के पूर्व अनिवार्य रूप से कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.